पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया और आतंकियों की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने पहलगाम और उसके आसपास के इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सूत्रों के अनुसार, इस हमले में शामिल आतंकियों की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं और कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके के कई स्थानों पर नाकाबंदी कर दी है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी इस ऑपरेशन को जल्द सफल बनाने के लिए हाई अलर्ट पर हैं।
स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि जल्द ही हमले के जिम्मेदार आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा।


