
दिन रविवार को महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा पंडित विजय लक्ष्मी जी के निवास पर रवि उर्फ रुद्र भारद्वाज केंद्रीय निदेशक प्लांटेशन बोर्ड वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत (moefccpc) का आना हुआ । इस मौके पर पंडित विजय लक्ष्मी जी ने कई समाजसेवी एवं पदाधिकारियों के साथ रुद्र भारद्वाज जी का स्वागत किया । स्वागत के उपरांत निदेशक ने कहा के हम सबको पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक जागरूकता लानी होगी साथ ही प्रधानमंत्री जी के अभियान एवं संकल्प एक पेड़ मां के नाम को सफल बनाकर प्रदूषण मुक्त भारत बनाने में योगदान देना होगा जिससे आने वाली पीढ़ी प्रदूषण मुक्त पर्यावरण में सांस ले सकेगी क्योंकि आज का जो दौर चल रहा है उसमें अधिकतर लोगों को बीमारियां होने का मुख्य कारण दूषित वातावरण है साथ ही रुद्र ने कहा कि जो आवश्यक पेड़ो को दिन प्रतिदिन काटा जा रहा है उस पर कार्यवाही करने के लिए समितियां बनाई जाएंगी और जो जो प्रतिष्ठान एवं फैक्ट्री पर्यावरण को दूषित कर रही है लेकिन वृक्ष रोपण के नाम पर खाना पूर्ति करती है उन पर सख्त कारवाही करी जाएंगी ओर जल्द औचक निरीक्षण करके पर्यावरण को बचाने का कार्य किया जाएगा ।इस मौके पर सुधीर शर्मा जी राष्ट्रीय महासचिव सेवा दल रवि शर्मा जी सदस्य क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया वाणिज्य उद्योग मंत्रालय भारत सरकार दीपांशु भारद्वाज जिला सदस्य बरेली कमल शर्मा जी व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्य सहारनपुर देवबंद चंचल शर्मा जी पंडित राजीव राज पचौरी जी क्षेत्रीय मंत्री ब्रज भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भाजपा प्रणीत समर्थ मिश्रा जी राष्ट्रीय महामंत्री युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल आदि लोग मौजूद रहे ।

