
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (MOEFCCPC) रोहित बासुक को केन्द्रीय संचालन निदेशक के रूप में नियुत्तफ़ किया गया।
इस अवसर पर सभी ने रोहित बासुक को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि केन्द्रीय संचालन निदेशक चुने जाने के उपरांत रोहित बासुक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद द्वारा मुझे जो कार्यभार सौंपा जायेगा उसे पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा एवं साथ ही इस परिषद् के लिए पूरे अंतर्मन से समर्पित रहूंगा।
साथ ही रोहित बासुक वर्तमान में कई दलों में विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज को अपनी सेवा देते आ रहे हैं । मीडिया से बात करते हुए रोहित बासुक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश सेवा, मानव सेवा एवं पौधारोपण वह पिछले कई वर्षो से लागातार करते आ रहे हैं एवं परिषद् के साथ मिलकर पर्यावरण के लिए कार्य करना एवं सभी को इस माघ्यम से एक महत्वपूर्ण संदेश देने का प्रयास करूंगा कि पर्यावरण सुरक्षित होगा तभी आने वाला कल सुरक्षित होगा। साथ ही आज परिषद केन्द्रीय संचालन निदेशक चयन के लिए सभी धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर परिषद् के केन्द्रीय वाईस चेयरमैन उद्यन कुलश्रेष्ठ, केन्द्रीय संयुक्त सचिव गीता वर्मा आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

