पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद – इकाई द्वारा भारत ने “हर घर हरियाली” अभियान का किया शुभारंभ

जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद- इकाई भारत भारत ने आज ‘‘हर घर हरियाली’’ अभियान की शुरुआत की।
यह राष्ट्रव्यापी पहल हर भारतीय परिवार को पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदार बनने का अवसर देगी ।
परिषद् के राष्ट्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी, चेयरमैन MOEFCCPC ने बताया कि हम भारत सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। ‘‘शहर घर हरियाली’’ हमारी सामूहिक पहल की मात्र शुरुआत है। यह एक सामाजिक-पर्यावरणीय क्रांति हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ पेड़ लगाना नहीं, बल्कि प्रत्येक घर की दहलीज को हरित सीमा बनाना है।
इससे हम तीन स्तरों पर कारगर करेंगे जिसमे कार्बन उत्सर्जन में वैज्ञानिक तौर पर सिद्ध कटौती जैव विविधता को मूल रूप से बढ़ावा, और सबसे बड़ी बात पर्यावरण संरक्षण, अपने जीवन का संरक्षण है को हर भारतीय परिवार की सोच बनाना। परिषद् द्वारा शुरू की गयी योजना में कोई भी परिवार अपने घर के आँगन को पर्यावरण क्रांति का हिस्सा बन सकता है। यह छोटा निवेश आने वाली पीढ़ियों के लिए न सिर्फ हरित भविष्य, बल्कि स्वच्छ हवा ठंडी छाया और एक जीवंत प्राकृतिक विरासत सुनिश्चित करेगा। यह सीधा, सशक्त और सबका भविष्य है। वाइस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ ने इस विषय में बोलते हुए कहा कि ‘‘हमें विश्वास है कि शहर घर हरियाली’’ अभियान से न केवल हमारे पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि यह हमारे बच्चों के लिए एक स्वस्थ और हरित भविष्य भी सुनिश्चित करेगा।
हम सभी से इस पहल में शामिल होने का आग्रह करते हैं। इस अभियान का शुभारंभ सेंट्रल डायरेक्टर प्लांटेशन बोर्ड रवि भारद्वाज, प्लांटेशन बोर्ड स्टेट डायरेक्टर सुधीर शर्मा एवं ऑपरेशनल हेड प्रदीप अवस्थी एवं साथ ही केंद्र के पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।

  • Related Posts

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् में रोहित बासुक केंद्रीय संचालन निदेशक नियुक्त

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (MOEFCCPC) रोहित बासुक को केन्द्रीय संचालन निदेशक के रूप में नियुत्तफ़ किया गया।इस अवसर पर सभी ने रोहित बासुक को ढेरों शुभकामनाएं दीं।ज्ञात…

    रवि भारद्वाज का हुआ मुरादाबाद आगमन

    दिन रविवार को महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा पंडित विजय लक्ष्मी जी के निवास पर रवि उर्फ रुद्र भारद्वाज केंद्रीय निदेशक प्लांटेशन बोर्ड वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद भारत…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् में रोहित बासुक केंद्रीय संचालन निदेशक नियुक्त

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद – इकाई द्वारा भारत ने “हर घर हरियाली” अभियान का किया शुभारंभ

    रवि भारद्वाज का हुआ मुरादाबाद आगमन

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के गुजरात राज्य जिला सदस्ययों का हुआ चयन हुए निर्वाचित

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के केन्द्रीय वाईस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ ने किया आचार्य बालाकृष्ण का आभार

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद एवं पतंजलि योगपीठ एवं कंपनी की बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर हुयी विशेष चर्चा