
19 मई 2025 को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् ईकाई द्वारा चयनित जिला सदस्यों के गुजरात राज्य के विभिन्न जिलों से नामिनेशन प्रक्रिया केन्द्रीय वाईस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ व राज्य चेयरमैन शकन भाई खांट एवं केन्द्रीय संयुक्त सचिव शुभम शर्मा के तत्वाधान में संपूर्ण हुई। ज्ञात होकि यह नामिनेशन कार्यक्रम दो दिवसीय चला जिसमें राज्य के अलग-अलग जिलों से आए हुए सदस्यों ने अपनी सदस्यता के लिए आवेदन किया था जिसके लिए परिषद् द्वारा उन्हें चुना गया।
कार्यक्रम से पूर्व राज्य चेयरमैन शकन भाई खांट द्वारा केन्द्र से आए वाईस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ एवं समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए वाईस चेयरमैन ने वहां उपस्थित सभी जिला सदस्यों को परिषद् के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज जिस प्रकार पर्यावरण की स्थिति दयनीय है वो हम सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है जिसके लिए परिषद् द्वारा कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं लाई जा रही हैं जिसके लिए सभी को एकजुट होकर पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने के लिए धरातल पर कार्य करने होंगें जिससे हम अपनी आने वाली पीढ़ीयों को सुरक्षित वातावरण दे सकें।
इस मौके पर वाईस चेयरमैन कुलश्रेष्ठ ने परिषद् द्वारा जल संवर्धन योजना, ग्राम वन योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए परिषद् के कार्यों की जानकारी दी। साथ ही वहां उपस्थित नव-नियुक्त जिला सदस्यों को बधाई दी।


